खेल डेस्क. आईपीएल के 13वें सीजन का शेड्यूल रविवार को जारी हो गया है। पहला मैच मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आखिरी लीग मुकाबला 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई के बीच होगा। जबकि फाइनल मुकाबला 24 मई को वानखेड़े में ही खेला जाएगा। सभी फ्रेंचाइजियों ने भी अपने-अपने ट्विटर अकाउंट पर शेड्यूल शेयर किया है। पिछली बार फाइनल में मुंबई ने चेन्नई को 1 रन से हराकर चौथी बार खिताब जीता था।
सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ करेगी। यह मैच रात 8 बजे से होगा। वहीं, बेंगलुरु अपने पहले मैच में 31 मार्च को कोलकाता से भिड़ेगी। सभी टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। इस सीजन में सिर्फ 6 दिन ऐसे होंगे, जब दो मुकाबले खेले जाएंगे। यह सभी रविवार को होंगे।
अभी नॉकआउट स्टेज का शेड्यूल जारी नहीं हुआ
इस बार 44 दिन की जगह 50 दिन तक लीग स्टेज मुकाबले होंगे। अभी नॉकआउट स्टेज का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। इससे पहले, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने घोषणा की थी आईपीएल शुरू होने से पहले आठों फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों के बीच ऑल स्टार मुकाबला होगा। हालांकि, अभी इसकी तारीख का भी ऐलान नहीं हुआ है।